सन टैनिंग या सनबर्न दूर करने का घरेलु उपाय!

कैसे दूध, हल्दी और निम्बू मिलकर करते हैं टैनिंग को दूर ?

दोस्तों गर्मी का मौसम(summer season) आ गया है और साथ ही ले आया है गर्मी से होने वाली परेशानियां। गर्मी में होने वाली परेशानियों में से एक जिसका सामना अक्सर बाहर घूमने फिरने वालों लोगों करना पड़ता है, वह है टैनिंग। सन टैनिंग या सनबर्न की वहज से हमारी त्वचा काली हो जाती है और पूरी रौनक खो देती है। कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए ब्लीच या अन्य रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल करते है। इन उत्पादों के इस्तेमाल से उनकी त्वचा सुधरती तो नहीं बल्कि और काली हो जाती है। लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको अपनाकर आप टैनिंग जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको कच्चे दूध, हल्दी और निम्बू के रस की आवश्यकता पड़ेगी। आपको करना बीएस इतना है कि कच्चे दूध में हल्दी और निम्बू का रास मिलकर उसे त्वचा पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अर कुछ समय बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से जल्द ही आपके शरीर पर से टैनिंग ख़तम हो जाएगी।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।