उलटी आने तथा जी मचलने का घरेलु उपाय!

प्याज़ और अदरक मिलकर कैसे रोकते हैं उलटी आने से ?

आजकल के मौसम में उलटी आना और जी घबराना आम है क्यों कि गर्मियों में हमारे दवारा खाया गया भोजन ठीक से पच नहीं पता। जी मचलने का बड़ा कारन है बेचैनी और घबराहट होना, इसके इलावा उल्टिया होने पर भी जी मचलता है। फ़ूड पोइशनिंग और पाचन तंत्र ख़राब होने पर पेट दर्द, उलटी, दस्त, एसिडिटी, गैस, उल्टियां और जी मचलने जैसी समस्याएं आती है। साथ ही बस, कार में सफर के दौरान कुछ लोगो को घबराहट होने लगती है और उलटी आने लगती है। अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और सफर में उलटी से बचने के उपाय जाने। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। 1 चम्मच प्याज का रास और 1 चम्मच कटा हुआ अदरक मिला कर इस मिश्रण को थोड़ी-थोड़ी देर में लें। इससे उलटी आना रुकेगा। उलटी आने के घरेलु नुस्खे में ये नुस्खा काफी उपयोगी है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।