
कैसे बढ़ती है सौंफ आपकी आँखों की रौशनी ?
आँख हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक भाग है जिसकी देखभाल हमें अवश्य करना चाहिए क्योंकि जब आँखे स्वस्थ रहेंगी तभी तो आप ख़ूबसूरत दुनिया को देख पायेंगे। आँखों से जुडी समस्याओं में कमज़ोर नज़र, आँखों का दो से चार होना मतलब काम उम्र में ही आँखों पर ज़्यादा पावर के चश्मे लग जाना आदि मुख्य है। आजकल जो बच्चे या बड़े इन समस्याओ से परेशान हैं वह इसे मज़बूरी मान लेते हैं। परन्तु हमारा यह मनना बिलकुल ही गलत है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे है, जिसको करने से आप अपनी आँखों की रौशनी को बढा सकेंगे। इस उपाय को करने के लिए आपको समान मात्रा में सौंफ और मिश्री की आवश्यकता पड़ेगी। आँखों की रौशनी को सौंफ का सेवन करके बढ़ाया जा सकता है। सौंफ और मिश्री समान मात्रा में लेकर पीस लें। इसका रोज़ाना सुबह और शाम एक चमच पानी के साथ दो महीने तक सेवन करें। ऐसा करने से आपकी आँखों की रौशनी में वृद्धि होगी।