
बालों को काले, घने और लंबे बालों(grow long thick hair) इन्हें प्रोटीन का पोषण मिलना अतिआवश्यक होता है। क्योंकि बाल प्रोटीन(Protein) से निर्मित होते हैं। हमारे बालों की जड़ें(Hair Scalps) जितनी मज़बूत होंगी हमारे बाल उतने ही अधिक तीव्रता से बढ़ेंगे। बालों की जड़ों को पोषण तेल तथा शैम्पू से तो मिलता ही है। साथ ही स्वस्थ भोजन, साफ़ सफाई तथा सही देखभाल ही बालों के पोषण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपने बालों को अधिक तेज़ी से बढ़ा सकेंगे। जिससे आपके बाल काले, घने तथा लम्बे होंगे।
This Natural Shampoo Will Make Your Hair Grow Like Crazy!
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Remedy to grow long thick hair)
सामग्री :-
- सेब का सिरका(Apple cider vinegar)
- पानी
- बेकिंग सोडा
बनाने तथा प्रयोग की विधि :-
- बेकिंग सोडा के 2 से 3 चम्मच मात्रा को इससे 3 गुना अधिक पानी में डालकर मिला लें।
- अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इस मिश्रण को लगाएं तथा 3 मिनट तक लगा रहने दें।
- 3 मिनट के उपरांत अपने बालों को धो कर इसे साफ़ कर लें।
- अब सेब के सिरके तथा अपने मनपसंद गंध के तेल(Essential oil) को 4 गुना अधिक पानी में डालकर मिला लें।
- बालों पर इस मिश्रण को लगाएं तथा सूखने दें।
- इस प्रयोग को करने से आपके बाल अधिक तीव्रता से बढ़ने लगेंगे।