कैसे करें पीलिया का असरदार घरेलू उपचार ?

पीलिया लीवर से सम्बंधित रोग है। इस रोग में रोगी की आँखे पीली पड़ जाती हैं। पेशाब का रंग पीला हो जाता है। अधिक तीव्रता होने पर पेशाब का रंग और भी खराब हो जाता है। यह दिखने में बहुत साधारण सी बीमारी लगती है। मगर इसका सही समय पर इलाज ना हो, तो यह मृत्यु जैसे भयंकर परिणाम भी दे सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आप आसानी से पीलिया के रोग से छुटकारा पा सकेंगे।

चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में!!

1. मूली के पत्तो का रस:-

  • मूली के पत्तो और टहनियों का रस 50 ग्राम में 10 ग्राम मिश्री मिलाकर प्रात: खाली पीने से सब प्रकार के पीलिया में लाभ होता है और इससे एक सप्ताह के भीतर पीलिया रोग दूर हो जाता है।

2. फिटकरी:-

  • फूली हुई गुलाबी अथवा सफेद फिटकरी कों पीस कर 1/8 ग्राम में से आधा ग्राम(2 से 4 रत्ती) की मात्र में दहीं अथवा छाछ के साथ दिन में 3 बार पिलाने से पीलिया कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
  • इसे आवश्यकता अनुसार 3 से 8 दिन लें।

सहायक उपचार भी अवश्य करें:-

  1. सफेद बोतल में तीन चौथाई पानी भरकर धुप में ६ से ७ घंटे रख देने के बाद ठंडा होने पर ऐसा सूर्य तापित पानी के पिने से पानी के दोष समाप्त हो जाते है और पीलिया में यह सफेद बोतल का पनि विशेष लाभप्रद सिद्ध होता है।
  2. सवेरे खाली पेट दो संतरे रोज खाने या संतरे का रस पीने से पांच सात दिन में कई बार, रोग समूल नष्ट होते देखा गया है।
  3. एक कप पानी में एक चम्मच ग्लूकोज डालकर सुबह दोपहर और रात में पीने से लाभ होता है।
  4. छाछ एक गिलास में एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर लगातार एक सप्ताह तक लें।
  5. पुदीने का रस निकालकर सुबह पीसी हुयी मिश्री मिलाकर पीने से पीलिया में लाभ होता हैं। दस दिन तक लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।