जाने कैसे घर बैठे आप कैविटी अर्थात दांतों से कीड़ा निकाल सकते हैं ?

दांतों में कीड़ा लगना(Tooth cavity) आज कल एक सामान्य परेशानी बनती जा रही है। सर्व प्रथम आपको यह बता देना आवश्यक है कि दांतों में क्यों कीड़े लगते हैं ? जो व्यक्ति मीठे पदार्थों का अधीक सेवन करते हैं, उन्हें दांतों में कीड़ा लगने की परेशानी अधिक जल्दी उत्पन्न होती है। इसलिए आपको आज तथा अभी से ही अधिक मीठी वस्तुओं जैसे कि चीनी, सुपारी इत्यादि का सेवन कम कर देना चाहिए। चकित्सक को दिखने पर उनके द्वारा इसका एक ही समाधान बताया जाता है, और वह है दाँत को निकलवा देना।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप घर बैठे ही दांतों में लगा कीड़ा निकल सकेंगे। इस प्रयोग में हम एक बहुत ही गुणकारी मंजन तैयार करेंगे। दांतों को नायलॉन की ब्रश और टूथपेस्ट से घिसना बंद कर दीजिये, इसकी जगह पर मंजन का इस्तेमाल करें, मंजन सही से उपयोग करने का तरीका है के मंजन को ऊँगली से मसूड़ों और दांतों पर अच्छे से 10 मिनट तक लगा कर रखें, और फिर मुंह से गन्दा पानी निकलेगा, 10 मिनट के बाद दांतों को साफ़ पानी से धुलाई कर लीजिये।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Home remedy for tooth cavity)

tooth cavity

आवश्यक सामग्री:-

  • जली हुई बाबुल की लकड़ी – 10 ग्राम
  • फिटकरी – 05 ग्राम
  • हल्दी – 10 ग्राम

बनाने की विधि:-

  • जली हुई बबूल की लकड़ी को कूट-कूट कर अच्छे से पीस लें।
  • अब इसे एक कपड़ा से छान लें।
  • इस उपरांत तवे पर फिटकरी को रख कर तब तक गर्म करें, जब तक यह चूर्ण नहीं बन जाती।
  • अंत में बिलकुल बारीक पीसी हुई हल्दी लें।
  • अब इन तीनों वस्तुओं को अच्छे से मिला लें।

उपयोग की विधि:-

  • दो बूंद लौंग के तेल को इस मिश्रण के साथ मिलाकर, प्रतिदिन सुबह दातों में मंजन करे।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों संग शेयर अवश्य करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।