आँखों के नीचे काले घेरे हटाने का सबसे सरल तथा असरदार घरेलु उपाय!!

हमने अपने आस-पास बहुत से ऐसे पुरषों तथा महिलाओं को देखा होगा जिनके आखों के नीचे काले-काले घेरे बने होते हैं। इन्हें अंग्रेजी में डार्क सर्कल्स(Dark Circles)भी कहते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे-महंगे इलाज तथा उत्पाद(प्रोडक्ट्स) आज़माते रहते हैं, परन्तु यह इतनी सरलता से आपका पीछा नहीं छोड़ते। इनके कारण आपका चेहरा बेजान तथा बुरा लगता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे जादुई घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको प्रयोग करने से आप पहले ही दिन इसका परिणाम देखने को मिलेगा। यह प्रयोग बनाना तथा करना बहुत ही आसान है। इस प्रयोग में उपयोग की गईं औषधियाँ आसानी से मिलने वाली हैं तथा यह किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है।

तो चलिए जानते हैं इस घरेलु उपाय के बारे में

प्रयोग में उपयुक्त सामग्री:-

  1. 1 छोटी  चम्मच बेकिंग सोडा
  2. बाबूने का फल की चाय(कैमोमाइल चाय) 1 कप गर्म

यदि आप अपने द्वारा चेहरे के लिए उपयोग किए जाने वाले बाज़ारू उत्पादों में इस्तेमाल की गई चीज़ों(इंग्रिडेंट्स) के बारे में ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे तो आप देखंगे कि उनमें से अधिकतर उत्पादों में बेकिंग सोडा का प्रयोग होता है। परन्तु इसके साथ ही इन उत्पादों में कुछ अन्य रसायनों(केमिकल्स) का उपयोग होता है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं।

उपयोग करने की विधि:-

  1. आप ऊपर बताई गई सामग्री को एक साथ मिला कर एक मिश्रण बना लें।
  2. अब आप इस मिश्रण को आँखों के नीचे वाले हिस्से जहां पर काले घेरे बने हुए हैं, उन पर लगाएं।
  3. अब आप 15 मिनट के लिए इसे रहने दें तथा आराम करें।
  4. 15 मिनटों के बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
  5. अब अंत में आप चेहरे पर कोई भी अपनी पसंदीदा फेस-क्रीम लगा लें अथवा आप नारियल तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।