बढ़ती उम्र के निशान नहीं देंगे अब आपके चेहरे पर दिखाई

बढ़ती उम्र के निशान नहीं देंगे अब आपके चेहरे पर दिखाई

उम्र बढऩे के साथ हमारी त्वचा पर रिंकल्स, रूखापन, रैशेज होने लगते हैं | इन बदलावों को चिकित्सक ageing effects. या ageing factors भी कहते हैं। इनसे बचने के लिए बोटॉक्स (botox)  जैसे एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट उपलब्ध तो है परन्तु इसके साइड इफेक्ट भी बहुत हैं।

जानें क्या हैं एजिंग से बचने के लिए आसान घरेलु नुस्खे यानि इजी हैल्दी टिप्स

  • हैल्दी डाइट लें |
  • नियमित व्यायाम करें |
  • योग के साथ पूरी नींद लें।
  • रोज सुबह-शाम अवश्य टहलें |
  • साइक्लिंग, जॉगिंग और योग को अपने जीवन में लायें।
  • स्वीमिंग सबसे अच्छा व्यायाम है |
  • आउटडोर गेम्स में शामिल हों।
  • ओट्स, व्हीट फ्लैक्स, स्प्राउट्स को नाश्ते में खाएं
  • पपीता व तरबूज जैसे फल खाएं।
  • जूस, लस्सी, दूध, दही जैसे पदार्थों को डाइट में शामिल करें।
  • चाय-कॉफी कम लें।
  • स्मोकिंग और तनाव से दूरी बनाएं।
  • नियमित रूप से बॉडी  और फेस मसाज अवश्य करें ।
  • चेहरे की त्वचा को कांतिमय बनाए रखने के लिए प्राकृतिक फेस पैक का उपयोग करें।