
ये हैं Pregnancy जांच करने के देसी तरीके, टूथपेस्ट और चीनी से जानें प्रेगनेंसी स्टेटस
प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए आपको किट की जरूरत नहीं होगी। प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसे जांचने के लिए घर में रखी ये चीजें पर्याप्त हैं…
टूथपेस्ट एक कटोरी में लें। उसमें अपना यूरीन डालें। कुछ मिनट बाद टूथपेस्ट झागदार दिखता है और नीला रंग हो जाता है, तो प्रेग्नेंट हो सकती हैं।
विनेगर से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। अगर यूरीन मिलाने से विनेगर का रंग बदलता है, तो समझें आप गर्भवती हैं।
गेहूं और जौ से प्रेग्नेंसी टेस्ट कीजिए। इसमें यूरीन मिला दें। अगर अंकुरित हो जाएं, तो टेस्ट पॉजिटिव है।
चीनी से भी यह टेस्ट कर सकती हैं। चीनी में यूरीन मिलाएं। चीनी घुलने की जगह गुच्छों में हो जाए, तो टेस्ट पॉजिटिव है। अगर घुल जाए, तो नेगेटिव है।
यूरीन से टेस्ट करें। कांच के एक गिलास में यूरीन डालें। कुछ देर बाद यूरीन पर सफेद परत बन जाए, तो टेस्ट पॉजिटिव है।
साबुन से प्रेग्नेंसी टेस्ट करें। साबुन और यूरीन मिलाएं। अगर बुलबुले बनते हैं, तो समझें टेस्ट पॉजिटिव है।
डंडेलिओन की पत्तियों से ये चैकअप किया जा सकता है। इन पत्तियों पर यूरीन डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। पत्तियों पर लाल रंग के दाने दिखने लगें, तो हो सकता है आप प्रेग्नेंट हों।