अब सिर्फ 5 रूपए में साफ़ करें किडनी …जानिए कैसे

किडनी को साफ़ करें अब सिर्फ 5 रूपए में।

हमारी किडनी एक बेहतरीन फ़िल्टर हैं जो सालो से हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं मगर हर फ़िल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की ज़रुरत हैं ताकि ये और भी अच्छा काम करे।

आज हम आपको बता रहे हैं इसकी सफाई के बारे में और वह भी सिर्फ 5 रुपैये में।

एक मुट्ठी भर धनिया लीजिये इसको छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन में १ लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ो को डाल दे, 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे, बस अब इसको छान ले और ठंडा होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिए। आप देखेंगे के आपके पेशाब के ज़रिये सारी गंदगी बाहर आ रही हैं।

NOTE : – इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल ले तो सोने पे सुहागा हो जाए। और ये उपाय कोई इलाज नहीं है, किडनी से सम्बंधित मरीज सिर्फ डॉक्टर से सलाह ले कर ही इसको अजमाए. ये सिर्फ एक हेल्दी व्यक्ति के लिए है जिसकी किडनी सही काम कर रही हो..

अब समझ आया के हमारी माँ अक्सर धनिये की चटनी क्यों बनती थी और हम आज उनको old fashion कहते हैं।.

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।