हमें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर हम तुरन्त दवाई का सहारा लेने लगते हैं। जबकि प्रक्रति माँ के द्वारा हमें आशीर्वाद के स्वरुप बहुत सी इसी औषधियां दी गेन हैं, जोकि दवाई की तरह अस्थाई इलाज की बजाए पूर्ण आराम देती हैं। जैसे के यिद आपकी गर्दन में दर्द की समस्या है, जोकि अतंत दर्द देने वाला तथा हताश करने वाला होता है। आप दवाई के स्थान पर कुछ कुदरती औषधियों से इसका उपचार कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके उपयोग से आप सालो-साल पुराने दर्द से भी छुटकारा पा सकेंगे। यह औषधि घर पर ही उपलब्ध वस्तुओं से तैयार की जा सकती है।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !
आवश्यक सामग्री:-
- कच्चा तेल(जैतून या सूरजमुखी) – 20 चम्मच
- नमक(उच्च गुणवता का) – 10 चम्मच
औषधि बनाने की विधि:-
- इस औषधि को बनाना बहुत ही सरल है।
- सबसे पहले आप उपर बताई सामग्री को एक कांच के बर्तन में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब आप इस कांच के बर्तन को अच्छे से बंद(air tight) करके 2 दिन के लिए रख दें।
- अंत में दो दिन के पश्चात एक हलके रंग की औषधि बन जाएगी।
- और आपकी औषधि तैयार है।