कैसे पायें सुडोल वक्ष !! स्तनों कों लटकने से बचाने के घरेलु उपाय

जानिए कैसे घर पर सरलता से करें स्तनों का ढीलापन दूर करें ? वक्षों का लटकना, ब्रैस्ट की समस्या का इलाज हिंदी में, ब्रैस्ट, स्तनों, वक्षों के लटकने की समस्या स्त्री के स्तन उसके सौन्दर्य में अहम भूमिका अदा करते हैं। परन्तु बहुत से कारणों की वजह से आपके स्तन ढीले पड़ जाते हैं। और इन ढीले स्तन के कारण आपकी सुंदरता फीकी पड़ जाती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे रामबाण घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें है जिसके 1 हफ्ता से लेकर तीन महीने तक प्रयोग करने से आपको स्तनों का ढीलापन दूर करने के ऐसे परिणाम मिलेंगे जो महंगे से महंगी केमिकल युक्त क्रीम अथवा दवा भी नहीं दे पाती।

चलिए जानते हैं स्तनों का ढीलापन दूर करने के उपाय के बारे में!

जानिए कैसे घर पर सरलता से करें स्तनों का ढीलापन दूर करें ? वक्षों का लटकना, ब्रैस्ट की समस्या का इलाज हिंदी में, ब्रैस्ट, स्तनों, वक्षों के लटकने की समस्या

आवश्यक सामग्री:-

  • कपूर – 2 ग्राम
  • फिटकरी – 5 ग्राम
  • गज पीपली – 30 ग्राम
  • राई – 50 ग्राम

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम ऊपर बताई गई सारी सामग्री को पानी मिला कर अच्छी तरह से मिश्रित कर लें।
  •  अच्छी तरह गाढ़ा लेप बनाने के लिए धीरे-धीरे पानी मिलाते रहें।
  • अब आपका आयुर्वेदिक लेप प्रयोग करने के लिए तैयार है।

जानिए कैसे घर पर सरलता से करें स्तनों का ढीलापन दूर करें ? वक्षों का लटकना, ब्रैस्ट की समस्या का इलाज हिंदी में, ब्रैस्ट, स्तनों, वक्षों के लटकने की समस्या

उपयोग करने की विधि:-

  • इस लेप को अपने वक्ष स्थलों पर सुबह नहाने के पश्चात हलके हाथ से मसाज करते हुए लगाएं।
  • इसकी मसाज इस प्रकार करें, जिससे यह आपकी त्वचा के भीतर अवशोषित हो जाए।
  • इसी प्रकार रात के समय सोने से पूर्व पुनः स्तनों धोकर इस लेप को लगाएं।
  • इस विधि के उपयोग से एक हफ्ते से तीन महीने के भीतर चमत्कारी रूप से असर दिखेगा।
See also  नींद ना आने का कैसे करें स्थाई उपचार ?

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों संग शेयर अवश्य करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।