कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, मोटापा, यूरिक एसिड, पेट के रोग और एसिडिटी का काल है ये प्रयोग
Home remedy for stay healthy.
ये प्रयोग लाखों मरीजों के कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोगों, ब्लड प्रेशर, ब्लॉकेज, क्लोटिंग, यूरिक एसिड और मोटापे से परेशान लोगों को कुछ ही समय में ज़बरदस्त असर दिखाता है, हमेशा स्वस्थ रहने के लिए ये प्रयोग ज़रूर करें.
आवश्यक सामग्री.
लौकी 500 ग्राम
पुदीना के पत्ते – 7
तुलसी के पत्ते – 7
चुटकी भर सेंधा नमक स्वाद के लिए.
इन सभी चीजों को लेकर सबका जूस निकाल लीजिये, और ऊपर से सेंधा नमक मिला लीजिये, ये सुबह खाली पेट नित्य शौच जाने के बाद में पीजिये, 3 महीने तक इसका नियमित सेवन हृदय की सभी ब्लॉकेज खोल देता है, ब्लड प्रेशर को सामान्य कर देता है, कोलेस्ट्रॉल सही कर देता है, यूरिक एसिड सही कर देता है, पेट के सभी रोग इस से सही होते हैं, और एसिडिटी के लिए बहुत ही कारगर है ये जूस.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए लौकी का जूस बहुत उपयोगी है. इसका नित्य सेवन करने से मोटापे में बहुत लाभ होता है…