
दिल की नसों में हमारे अनियत्रित तथा अस्वस्थ भोजन के कारण कई प्रकार के हानिकारक पदार्थ जम जाते हैं। जोकि आहिस्ता-आहिस्ता हमारे दिल की रक्त संचार प्रणाली को प्रभावित कर हमें मृत्यु की ओर ले जाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके उपयगो से आप हृदय की नालिओं में पैदा हुई ब्लॉकेज को घर बैठे ही ठीक कर सकते है।
आवश्यक सामग्री:-
- अदरक का रस – 1 कप
- शहद – 3 कप
- नींबू का रस – 1 कप
- सेब का सिरका – 1 कप
- लहसुन का रस – 1 कप
बनाने की विधि:-
- शहद के अतिरिक्त बाकी सारी सामग्री को मिलाकर आधे घंटे के लिए आग पर उबालें।
- जब तीन कप तक रह जाए, तब इस मिश्रण को ठण्डा होने दो।
- इसके ठण्डा होने पर, इसमें 3 कप शहद मिलाएं।
- अब इसे किसी काँच के बरतना या बोतल में डालकर रख लें।
सेवन की विधि:-
- रोज़ाना नाश्ते से पूर्व 1 चम्मच निरंतर लेने से हृदय की नलियों में ब्लॉकेज खुल जाएंगी।