
कैसे नीम के पत्ते करते हैं मच्छरों को छूमंतर ?
दोस्तों, जैसे की हम सभी जानते हैं कि गर्मी ने दस्तक दे दी है और गर्मी के साथ ही गर्मी से होने वाली परेशानियां भी आ पहुंची हैं। जिनमें से एक है मच्छर। वैसे तो मच्छर हमें लगभग पूरा साल भर ही परेशान करते रहते हैं, पर गर्मियों और बरसात के दिनों में इनका प्रकोप जायद बढ़ जाता है। मच्छर अपने साथ कईं साडी बीमारियों को लेकर हमारे शरीर में डाल देते हैं। जिसके कारण आपको बुखार, मलेरिया, डेंगू और नजाने कौन कौन सी बिमारियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ तो जान लेवा बीमारियां भी हैं। इसलिए मच्छरों से अपना और अपनों का बचाव ज़रूरी है। मच्छर भागने का सबसे अच्छे साधन आपके घर पर ही मौजूद हैं। उन्हें बस उपयोग में लाने की ज़रूरत है। इसिलए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में, जिसके उपयोग से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको नीम के पत्तों की आवश्यकता पड़ेगी। यह एक बहुत आसन और प्रभावी तरीका है घर में मच्छरों को भगाने का। आपको बस करना इतना है कि नीम के पेड़ के सूखे हुए पत्तों को इक्कठा करके उन्हें घर के एक कोने में रख दें। अब इन्हें 4 से 5 सेकंड जला कर छोड़ दे और फिर बुझा दें। अब धुंए को अच्छी तरह से निकलने दें। आपको ध्यान रखना होगा कि आपके घर यान कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रहे ताकि सभी मच्छर मर जाएं या बेहोश हो जाएं।