लीवर में आई खराबी को कैसे दूर करें ?

लीवर हमारे शरीर में भोजन पचाने के अतिरिक्त ऊर्जा को संरक्षित करता है।  साथ ही यह प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करता है, विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है तथा अनेक आवश्‍यक रसायनों का उत्‍पादन करता है। लीवर के ख़राब होने से हमारा स्‍वास्‍थ्‍य बुरी तरह प्रभावित होता है। लिवर के खराब होने के कारण किसी भी कार्य में मन नहीं लगता, भोजन के तत्‍व रस रक्‍त में परिवर्तित नहीं हो पाते, हमारा स्‍वास्‍थ्‍य निरंतर गिरता जाता है, अनमनापन बना रहता है, खाना नहीं पचता।

अधिक दिनों तक यदि यह स्थिति रहे तो अचलस्‍त भी हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी, पीलिया आदि जैसे भयानक रोग पैदा होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके प्रयोग से आपका लीवर की इसकी सारी खराबी दूर हो जाएगीतथा लिवर बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में!!

आवश्यक सामग्री:-

  • शहद (स्वाद के लिए )
  • पानी – 1 कप
  • संतरे का रस – ½ संतरा
  • नींबू का रस – 1/3 कप
  • पुदीने की पत्तियां – मुठी भर
See also  पादपश्चिमोत्तानासन: लम्बाई बढ़ाने में सहायक!!

प्रयोग करने की विधि:-

  • सर्व प्रथम पानी को उबालने के लिए आग पर रखें।
  • जब पानी उबलने लगने पर इसमें पुदीने की पत्तियां डालकर 5 मिनटों तक उबालें।
  • अब इस मिश्रण को 10 मिनटों तक ठण्डा होने दें।
  • फिर इसमें शहद, संतरे का रस तथा नींबू का रस डालकर मिश्रित करें।
  • अंत में आपकी औषधि ड्रिंक तैयार है।
  • इस ड्रिंक के सेवन से आपका लीवर तंदरुस्त हो जाएगा।
  • साथ ही साथ शरीर के कई अन्य रोग भी मिट जाएंगे।

लीवर ख़राब होने के लक्षण:-

  • पेट में सूजन आने का अर्थ लीवर बड़ा हो गया है।
  • लीवर से स्रवित होने वाला एंजाइम बाइल का स्‍वाद कड़वा होता है, जब मुंह में कड़वापन आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि लीवर में कुछ गड़बड़ी आ गई है और बाइल मुंह तक आ रहा है।
  • अगर पीलिया रोग हो गया है, तो इसका अर्थ है कि लीवर में गड़बड़ी आ गई है।
  • मल-मूत्र में हमेशा हरापन लीवर ख़राब होने का संकेत है। यदि यह कभी-कभार हो तो स‍मझिए लीवर ख़राब नहीं है बल्कि पानी की कमी से ऐसा हुआ।
  • कभी-कभी जब लीवर पर वसा जम जाता है तो पानी भी नहीं पचता है।
  • त्‍वचा क्षतिग्रस्‍त होने लगती है, ख़ासकर आंखों के नीचे की त्‍वचा सबसे पहले प्रभावित होती है। त्‍वचा पर थकान साफ़ नज़र आने लगती है। त्‍वचा का रंग उड़ जाता है और कभी-कभी सफेद धब्‍बे दिखाई पड़ते हैं, इन्‍हें लीवर स्‍पॉट कहा जाता है।
  • लीवर ख़राब होने से मुंह में अमोनिया ज़्यादा रिसता है, जिससे मुंह से बदबू आती है।