पुराना तथा किसी भी रोग के दर्द को छू मंतर करने का रामबाण घरेलू उपचार!!

दर्द अपने आप में कोई रोग नहीं है बल्कि यह तो रोगों का एक लक्षण मात्र होता है। रोग के आधार पर दर्द के अनेक रूप व प्रकार होते हैं। दर्द शरीर के एक भाग से शुरू होकर दूर के किसी भी भाग में हो सकता है। पर कईं बार तो रोग चले जाने के बाद भी अपना दर्द छोड़ जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप हर प्रकार के रोग से छुटकारा पा सकेंगे। यह उपाय जोड़ों के दर्द, गठिया, बाई-बादी का दर्द, पुरानी चोट का दर्द, गुम चोट का दर्द, इत्यादि जैसे सभी दर्दों के लिए रामबाण है।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में!!

ज़रूरी सामान:-

  • भेड़ का दूध – 1 गिलास (250 ग्राम)
  • मेथी दाना – 200 ग्राम
  • आमा हल्दी – 200 ग्राम
  • सौंठ – 200 ग्राम

बनाने की विधि:-

  • सबसे पहले मेथी दाना, सौंठ तथा आमा हल्दी को साफ़ कर लें।
  • अब इनको अलग-अलग कूटकर इनका चूर्ण बना लें।
  • इसके बाद इस चूर्ण को भेड के दूध में डाल कर उबालें।
  • इसको धीमी आँच पर धीरे-धीरे हिलाते रहें, जिससे यह खोए के समान गाढ़ा हो जाए।
  • यह इतना गाढ़ा हो जाएगा कि इसकी गोलिया बनाई जा सकेंगी।
  • अंत में इससे 2-2 ग्राम की गोलियां बना लें।

सेवन की विधि:-

  • आप सुबह और शाम दिन में दो बार इस गोली का सेवन गाय के दूध के साथ करें।

इसके फायदे।

  • इस गोली के सेवन से आपके शरीर के कैसे भी दर्द को चाहे वो जोड़ों में हो, बाई बादी के कारण हो, वात का दर्द हो, शुगर के कारण हो, कोई पुरानी चोट का दर्द हो। अर्थात शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द हो। वो इसके नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में सही हो जायेगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।