जानिए कैसे पाएं मिनटों में चेहरे पर चमक ?

जब आपकी चेहरे की त्वचा ही मुरझाई तथा बेजान सी हो जाए, तो चेहरे पर चमक(Glow) भी नहीं रहती। टीवी विज्ञापनों में दिखाई देने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी त्वचा का खोया निखार वापिस लौटने में असमर्थ होते हैं। साथ ही यह उल्टा हमारी त्वचा को और नुकसान पहुंचा रौनक तथा प्राकृतिक चमक भी छीन लेते हैं। आजकल के दूषित वातावरण के कारण भी हमारे चेहरे की चमक कहीं खो सी गई है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में, जिसको करने से आपके चेहरे पर चमक के साथ एक सुंदर सा निखार आ जाएगा।

Secret of Glowing Skin || Glowing Skin ke Upay

चलिए जानते हैं, घर बैठे कैसे पाएं दमकती त्वचा ?

आवश्यक सामग्री:-

  • विटामिन C – 1 कैप्सूल
  • गुलाब जल – 1 चम्मच
  • एलो वेरा जेल – 3 चम्मच
  • मुलेठी पाउडर – 1 चम्मच

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम मुलेठी के पाउडर को गुलाब जल में डालकर रख लें।
  • इसके पश्चात आप इस मिश्रण को छान लें |
  • अब आप एलोवेरा जूस तथा विटामिन c के कैप्सूल के रस को इस छाने हुए मिश्रण में अच्छे से मिलाएं।

प्रयोग करने की विधि:-

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करें। 
  • अब अपनी एक ऊँगली से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं तथा कुछ समय के लिए मसाज करें |
  • अंत में चेहरे को गुन-गुने पानी से धो कर सुखा लें।
  • अच्छे परिणाम के लिए इसके उपरांत नारियल तेल लगाएं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।