दालचीनी और जैतून के तेल से बढाएं सम्भोग शक्ति को 10 गुणा

sex power badhane wala oil cinnamon dalchini ka tel

दालचीनी और जैतून के तेल से बढाएं सम्भोग शक्ति को 10 गुणा

Sex Power Badhane wala oil

शीघ्रपतन एक ऐसी बीमारी है जिस के कारण शादी शुदा व्यक्ति सम्भोग के सुख से हमेशा के लिए वंचित ही रहता है। जिसकी वजह से उसकी महिला जीवन साथी को पूर्ण संतुष्टि ना मिल पाने की वजह से उसके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और उसका पारिवारिक जीवन भी कलह क्लेश का सामना करना पड़ता है। बाज़ार में मिलने वाला जापानी तेल और अन्य तेल(Sex power badhane wala oil) काफी महंगे तो होते हैं पर वे कारगर भी हो यह ज़रूरी नहीं। ऐसे में आप बहुत आसानी से मिलने वाले दालचीनी और जैतून के तेल से घर पर ही कारगर दवा तैयार कर सकते हैं। शीघ्रपतन से छुटकारा पाने तथा चरम सुख को पाने के लिए विशेष तेल कैसे बनाना है।

चलिए जानते हैं(How to make Sex power badhane wala oil)

sex power badhane wala oil jaitun olive ka tel

आवशयक सामग्री:-

  • दालचीनी का तेल – 10 ग्राम.
  • जैतून का तेल – 30 ग्राम.
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों को साथ शेयर अवश्य करें।

बनाने और उपयोग की विधि:-

  • इसको बनाने की विधि बिलकुल सरल है, आप इन दोनों तेलों को एक कांच की शीशी में मिला कर रख लें।
  • और सम्भोग से पूर्व एक मिनट तक हल्के हाथ से लिंग पर इसकी मसाज करें।
  • इसके बाद सम्भोग करें। आप की सम्भोग शक्ति कई गुणा बढ़ जाएगी।

Sex power badhane wala oil

विशेष:-

सम्भोग शक्ति को बढ़ाने के लिए सिर्फ उपरी पदार्थो कि ज़रूरत नहीं, बल्कि व्यक्ति के शारीर में भी प्रयाप्त और गाढ़ा वीर्य होना चाहिए, जिसके लिए उसको चाहिए के अश्लील चित्र फिल्मे और साहित्य ना पढ़ें, जिस से उसका वीर्य नाश होने से बचे. और दूसरा अपनी खुराक पर भी पूरा ध्यान दे, जिस से शारीर में प्रयाप्त मात्रा में वीर्य बने और वीर्य गाढ़ा हो। इसके लिए कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप नित्य खुराक में खा कर अपनी वीर्य शक्ति को दिन ब दिन बढ़ा सकतें है.. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप पूरी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।