
आजकल सभी की गलत खानपान तथा आदतों के कारण हम बहुत से लोगों को हृदय से सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त देख सकते हैं। जिससे हमारा पैसा तो खर्च होता ही है साथ ही हमें कई तक़लीफो का समाना भी करना पड़ता है। जब किसी की एंजिओयोप्लास्टिक या फिर बाई पास सर्जरी हो गए हो। क्योकि स्टंट डलवाने के कुछ समय बाद ही स्टंट के आसपास कैल्शियम या फिर कोलेस्ट्रॉल जमना शुरू हो जाता है, जिससे फिर से ऑपरेशन या फिर स्टंट डलवाने की जरूरत पड़ सकती है। इससे रोगी को आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक हर प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आपके शरीर की एड़ी से लेकर सिर की चोटी तक सभी बन्द पड़ी नसें खुल जाएंगी। इस मिश्रण से तैयार औषधि आपके हृदय की सारी ब्लॉकेज को खोलने में सहायता करता है।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!
आवश्यक सामग्री:-
- अलसी – 10 ग्राम
- अखरोट गिरी – 10 ग्राम
- मिश्री डला – 10 ग्राम
- मगज़ – 10 ग्राम
- तेज़ पत्ता – 10 ग्राम
- काली मिर्च साबुत – 10 ग्राम
- दाल चीनी – 1 ग्राम
बनाने की विधि:-
- ऊपर बताई गई सारी सामग्री को मिक्सर में डाल कर पीस लें।
- इसे पीस कर इसका बारीक़ चूर्ण(पाउडर) बना लें।
- अब इस चूर्ण 6 ग्राम की 10 पूड़ियाँ बना लें।
- आपकी औषधि तैयार हो गए है ।
सेवन की विधि:-
- प्रतिदिन प्रांत: खाली पेट नवाए पानी के साथ एक पुड़िया का सेवन करें।
- इसको खाने के 1 घंटे बाद तक कुछ भी ना खाएं। आप चाय पी सकते हैं।
- इस औषधि के सेवन से ऐड़ी से लेकर सिर की चोटी तक की सभी नसें खुल जाएंगी।
- ध्यान रखें हृदय रोगियों के भी इस औषधि के सेवन करने से जीवन में कभी भी हृदयघात(हार्टअटैक) अथवा लकवा की समस्या नहीं होती।