मार्जारी आसन: कमरदर्द का तुरंत उपचार करने के लिए रामबाण!!

वर्तमान समय में कमर दर्द एक साधारण परेशानी है। यह परेशानी अकसर सामान्य तथा तीव्र दो तरह की देखी जाती है। सामान्य कमर दर्द अकसर कम होता है तथा इसमें रोगी चल-फिर लेता है। परन्तु फिर भी कभी-कभी यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे योग आसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करना कमरदर्द के भयानक से भयानक दर्द से छुटकारा पाने का सबसे सरल उपाय है।

चलिए जानते हैं इस योगासन के बारे में!!

मार्जारी आसन:-

मार्जारी आसन, जिसे करने से कमरदर्द और पीठदर्द में आराम होगा।

आसन करने की विधि:-

  • दोनों घुटनों और दोनों हाथों को जमीन पर रखकर झुककर खड़े हो जाएं।
  • हाथों को जमीन पर बिलकुल सीधा रखें।
  • ध्यान रखें कि हाथ कंधों की सीध में हों और हथेली फर्श पर इस तरह टिकाएं कि उंगलियां आगे की तरफ फैली हों।
  • हाथों को घुटनों की सीध में रखें, बांहें और जांघें भी फर्श से एक सीध में होनी चाहिए।
  • घुटनों को एक-दूसरे से सटाकर भी रखा जा सकता है और चाहे तो थोड़ी दूर भी।
  • यह इस आसन की आरंभिक अवस्था है।
  • इसके बाद रीढ़ को ऊपर की तरफ खींचते हुए सांस अंदर खींचें।
  • इसे इस स्थिति तक लाएं कि पीठ अवतल अवस्था में पूरी तरह ऊपर खिंची हुई दिखे।
  • सांस अंदर की ओर तब तक खींचते रहें जब तक कि पेट हवा से पूरी तरह भर ना जाए।
  • इस दौरान सिर का ऊपर उठाए रखें। सांस को तीन सेकंड तक भीतर रोक कर रखें।
  • इसके बाद पीठ को बीच से ऊपर उठाकर सिर नीचे झुकाएं। अपनी दृष्टि नाभि पर टिकाएं।
  • सांस धीरे-धीरे बाहर छोड़ें और पेट को पूरी तरह खाली कर दें और नितंबों को भी भीतर की तरफ खींचें।
  • सांस को फिर तीन सेकंड तक रोकें और सामान्य दशा में वापस आ जाएं।
  • इस तरह इस आसन का एक चक्र पूरा होता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।