मधुमेह (शुगर) को जड़ से खत्म कैसे करें ?

जड़ से जड़ से आज कल मधुमेह यानी शुगर की बीमारी होना एक आम सी बात बन हैं। हर घर में किसी न किसी को शुगर की बीमारी होती है वैसे तो पुरे विश्व में शुगर तेजी से फैलते जा रही है लेकिन भारत में इसके रोगियों की संख्या दूसरे देशों की तुलना में कहीं अधिक है। शुगर के रोग में रोगी के शरीर में इंसुलिन प्राकृतिक रूप से नहीं बनता और शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती हैं। जिसको नियंत्रण में रखने के लिए रोगी को इंसुलिन के टिके लगाने पड़ते है या इसको नियंत्रण में रखने के लिए दवाई का सेवन करना पड़ता है।

लेकिन क्या आप जानते है की आयुर्वेद में बहुत सारे ऐसे घरेलु उपाय है जिनको अपनाकर आप अपनी शुगर को जड़ से खत्म भी कर सकते है। वैसे तो बहुत सारे घरेलु उपाय होते है लेकिन आज हम बात करने जा रहे है की कैसे हम आम के दो पत्तों से अपनी शुगर को जड़ से खत्म कर सकते है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना आम के पत्तो के सेवन से हम शुगर को जड़ से खत्म कर सकते है।

See also  रिफाइंड तेल खाने से आती हैं बीमारियाँ आपके नजदीक ! आखिर क्यों जहर है रिफाइंड तेल !

औषिधि बनाने की विधि और सेवन करने का तरीका –

उपाय – 1

बनाने की विधि:-

  • आम की ताज़ा पत्तियों को तोड़ कर धुप में सूखने को रखें।
  • इनके सुख जाने पर इन्हें पीस कर इनका पाउडर बना लें।
  • आपकी आयुर्वेदिक घरेलू औषधि बन कर तैयार हैं।

सेवन की विधि:-

  • इस पाउडर का प्रतिदिन सुबह खाली पेट 1 चम्मच सेवन पानी के साथ करें।
  • ऐसा करने से आपका मधुमेह शीघ्र ही पूरी तरह जड़ से समाप्त हो जाएगा।

उपयोग करने की अन्य विधि:-

  • यदि आप किसी कारण वश पाउडर का सेवन नहीं कर सकते।
  • तो आप आम की ताज़ी पत्तियों को रात भर एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें।
  • प्रांत: उठ कर इसको अच्छी तरह से उबाल कर इसे छान लें।
  • इसके बाद इस पानी को सुबह खाली पेट पीएँ।
  • ऐसा करने से तीव्रता से मधुमेह नियंत्रण में आ जाता है।
  • कुछ ही दिनों में आपका मधुमेह पूरी तरह समाप्त हो जाता है।
अगर कोई भी शुगर का रोगी इन दोनों उपाय में से किसी भी एक को अपनाता है तो बहुत ही जल्द वह अपने शुगर से छुटकारा पा सकता है।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।

See also  हाथ-पैर अथवा शरीर अन्य अंग कांपने की समस्या से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय!!

Related posts: