
दाँत का दर्द(Toothache Remedies) सर्वाधिक परेशान करने वाला दर्द माना जाता है। यह दर्द हमारी सहन शक्ति से काफी अधिक होता है। जिस कारण यह हमारी मनोदशा को बहुत हानि पहुँचाता है। इसके कारण हम कुछ भी खाने तथा पीने में असमर्थ हो जाते हैं। दाँत का दर्द बहुत से कारणों से हो सशक्त है, जैसे कि मसूढ़ो की बीमारियाँ, दाँत संक्रमण, प्लाक, दाँत पर चोट, दाँत निकलना, गलत भराई इत्यादि। इन सभी के कारण दाँतों में दर्द होने की संभावना रहती है।
दाँतों में दर्द की समस्या कभी भी हो सकती है। जैसे की आपके दाँत में पीड़ा हो तो आप शीघ्र ही दांतों के डॉक्टर के पास जा सकते हैं। परन्तु कई बार दाँतों में दर्द बहुत गलत अर्थात ऐसे समय में शुरु हो जाती है कि आप डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ होते हैं, जैसे की रात के समय। यह दर्द भी बहुत तीव्र तथा तंग करने वाला होता है। जिसके कारण आप सुबह का इन्तजार भी नहीं कर सकते। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप घर पर ही इस दर्द(Toothache Remedies) से कुछ ही मिनटों में छुटकारा पा सकेंगे।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Toothache Remedies)
आवश्यक सामग्री:-
- नारियल तेल – ½ चम्मच
- लौंग का पाउडर -½ चम्मच
बनाने की विधि:-
- ऊपर लिखी सारी सामग्री को अच्छी तरह से एक साथ मिश्रित कर इसका लेप(Paste) बना लें।
उपयोग करने की विधि:-
- इस लेप(Paste) को टूथब्रश(Toothbrush) अथवा ड्रापर(Dropper) की मदद से पीड़ा होने वाले स्थान लगाएं।
- ऐसा दिन में 3 बार करने से दर्द से आराम मिलता है।