
सबसे सामान्य मस्से (Warts) एक उभार की तरह होते हैं और ये मुख्यतः हाथों एवं उँगलियों पर होते हैं। ये आमतौर पर बच्चों में पाए जाते हैं।
मस्सों का कारण Reason – त्वचा के सबसे सामान्य और साधारण मस्से त्वचा पर एक उभार की तरह फूले हुए होते हैं जिनका कारण एक वायरस Virus होता है जिसका नाम है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस या HVP वायरस। यह त्वचा की ऊपरी सतह पर हमला करता है और त्वचा खराब करने का कारण बनता है। यह वायरस हमारे शरीर में तब प्रवेश करता है जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिसे इन मस्सों की परेशानी है और वह भी इस वायरस की चपेट में है।
रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली डक्ट टेप से मस्सों का इलाज किया जा सकता है | हाल ही में कीये गये अध्याए से यह बात साबित हो चुकी है के डक्ट टेप मस्सों का रामबाण इलाज़ है |