सर्दियों में होठों को लिए घर पर तैयार करें अदरक स्क्रब!!

सुन्दर तथा चमकदार त्‍वचा पाने के लिए एक्‍सफोलिएट तथा स्‍क्रबिंग एक बहुत ही अच्छे माध्यम हैं। इससे त्‍वचा के बन्द हिस्सों को खोलकर आपकी त्वचा को साफ करती है। इसी प्रकार आपके होठों को भी सांस लेने की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप सुन्दर दिखना चाहते हैं, तो आपको अपने चेहरे, शरीर अथवा होठों को एक्‍सफोलिएट करना पड़ता है। इसके लिए बाजार में बहुत से रसायन युक्त उत्पाद उपलब्‍ध हैं। परन्तु जब आप आर्गेंनिक तथा प्राकृतिक चीज़ों की मदद से घर पर ही आसानी से कर सकते हैं, तो पैसे की बर्बादी की क्‍या आवश्यकता है? इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपनी रसोई में उपलब्‍ध वस्तुओं की सहायता से होठों को मुलायम बना पाएंगे।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • ताज़ा अदरक – 1 छोटा सा टुकड़ा
  • आर्गेनिक शहद – 1 चम्‍मच
  • सफेद या ब्राउन चीनी – 1 चम्‍मच

बनाने की विधि:-

  • अदरक के टुकड़े को साफ पानी से धोकर, बाहरी परत को छील लें।
  • फिर अदर‍क को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक साफ बर्तन में सफेद अथवा ब्राउन शुगर की एक चम्‍मच लें।
  • इसमें अदरक के टुकड़े तथा एक चम्‍मच शहद मिला लें।
  • इसके बाद सभी वस्तुओं को अच्छे से मिश्रित कर लें।
  • अंत में आपका स्क्रब तैयार है।
  • इस अदरक होठों के स्‍क्रब को अपने होठों पर लगा लें।
  • यदि आपको होठों पर शहद का स्‍वाद पसंद नहीं है, तो आप शहद की जगह एक चम्‍मच वेनिला या चॉकलेट ले सकते है।

विशेष:-

  • आप स्‍क्रब की अधिक मात्रा में बनाने के लिए चीनी की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं।  परन्तु यह पेस्‍ट आप 3-4 बार उपयोग कर सकते हैं। क्‍यों‍कि प्राकृतिक अदरक स्‍क्रब बनाना बहुत आसान होता है, इसलिए इसे थोड़ा ही बनाना बेहतर रहता हैं।
  • जैसे ही शहद को चीनी में मिलाया जाता है, वह नर्म हो जाता है। साथ ही शहद, अदरक की जिंकी खुशबू को कम कर करने के साथ आपके होठों को नमी प्रदान करता है। स्‍क्रब को होठों पर लगाकर होठों को हल्‍के हाथ से थपथपाएँ।
  • आप अपने होठों को स्‍क्रबिंग करने के लिए पुराने टूथब्रश, मस्‍कारा का साफ ब्रश या सिर्फ उंगालियों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। परन्तु होठों को एक्‍सफोलिएट करने के लिए नर्म, छोटे और सर्कुलेशन मोशन का प्रयोग करें। और ड्राईनेस और अपने होठों की मृत त्‍वचा की परतों से छुटकारा पाने के लिए कोमल हाथों से 25 से 30 सेकंड तक स्‍क्रब करें।
  • बहुत ज्‍यादा दबाव देने से होठों को नुकसान हो सकता है। फिर बाद में अपने होठों को नम गर्म तौलिया या एक टिश्‍यु पेपर से साफ करें। मुलायम और पाउटी होठों पाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में एक बार करें। अगर विश्‍वास नहीं हो रहा? तो विश्‍वास करने के लिए इस उपाय को आज ही करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।