अंडरआर्म बालों को बिना दर्द आसानी से हटाने का घरेलु उपाय!!

बगल/कांख के बालों(waxing hair removal) में आने वाले पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए इन्हें साफ़ करना बहुत आवश्यक है। बगलों/कांख(Underarms) पर बाल किसी को पसंद नहीं और हर कोई इन्हें हटाने के लिए बाज़ारों में उपलब्ध उत्पाद अथवा क्रीम(cream) इत्यादि का प्रोपग करता है। बहुत से लोग इन्हें शेव करके भी हटाते हैं। आपने बहुत बार सुना होगा कि वैक्सिंग(waxing hair removal) को शेविंग(shaving) से अधिक बेहतर माना जाता है और यह तथ्य सत्य भी है। क्यों कि शेविंग करने पर आपके बालों का बस ऊपरी हिस्सा ही कटता है।

बाज़ारों में उपलब्ध वैक्सिंग उत्पादों दर्द देने वाले होते हैं तथा इनका असर अधिक देर तक नहीं रहता, जिस कारण बगलों में बाल दुबारा उग आते हैं। इसलिए आज  हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप बगलों/कंखों के बालों को साफ़ कर सकेंगे और वह भी बिना अपने आप को पीड़ा दिए।

You Only Need 2 Ingredients And 2 Minutes To Get Rid Of Underarm Forever  Hairs Removal Home Remedy

चलिए जानते हैं इस घरेलु उपाय के बारे में(home remedy for waxing hair removal)

आवश्यक सामग्री:-

  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • चीनी – 1 चम्मच

बनाने की विधि:-

  • उपरोक्त बताई गई सारी वस्तुओं को अच्छी तरह से मिश्रित कर इसका लेप बना लें।

प्रयोग करने की विधि:-

  • इस लेप को अपनी बगलों(अंडरआर्म) के बालों पर लगाएं
  • अब कुछ मिनट के पश्चात इसे तौलिए से पोंछ दें।
  • आपको इस विधि को सप्ताह में 2 बार दोहराना है।
  • इससे आपको बहुत ही शीघ्र परिणाम मिलेंगे तथा आपकी बगलों के बाल हटने लगेंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।