महिलाओं की सफ़ेद पानी की समस्या का कैसे करें उपचार ?

श्वेत प्रदर(सफ़ेद पानी) महिलाओं को होने वाला एक कष्टकारी रोग है। इस रोग में औरत की योनी में से बहुत ही गंदी बदबू के साथ एक सफ़ेद रंग का तरल पदार्थ निकलता है। इस रोग से ग्रसित महिला चिडचिडी तथा उदास रहने लग जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आप इस कष्टदायक समस्या से सरलता से छुटकारा पा सकेंगी। यह उपाय महिलाओं के माहवारी संबंधित सभी प्रकार के कष्टों को खत्म करने में भी सर्वोत्तम है।

चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में !!

उपाय 1:-

  • गर्भाशय कमज़ोर होने पर योनी से पानी की तरह पतला स्त्राव होता है।
  • गुड 1 चम्मच व् मेथी का चूर्ण 1 चम्मच मिलाकर कुछ दिन तक खाएं।
  • इससे श्वेत प्रदर (सफ़ेद पानी) आना बंद हो जाता है।

उपाय 2:-

  • मेथी पाक या मेथी लड्डू खाने से श्वेत प्रदर से छुटकारा मिल जाता है।
  • इससे शरीर हृष्ट पुष्ट बना रहता है, तथा गर्भाशय की गंदगी बाहर निकालने में सहायता मिलती है।
See also  घुटनों में पानी की समस्या का कैसे करें उपचार ?

उपाय 3:-

  • 5 चम्मच कूटी हुयी दाना मेथी एक गिलास पानी में चार घंटे भिगोकर, पानी छानकर योनी धोएं।

उपाय 4:-

  • रात्रि के समय सोने से पूर्व पीसी हुई मेथी दाना के 4 चम्मच एक सफ़ेद व साफ़ भीगे हुए पतले कपडे में बांधकर पोटली बना लें।
  • इस पोटली को किसी मज़बूत तथा साफ़ लंबे धागे से बांध लें।
  • अब इस पोटली को अपनी योनी के भीतर रख कर सोएं।
  • साथ ही पोटली से बंधे धागे को योनि के बाहर निकला रहें दें।
  • ऐसा करने से आप पोटली को सरलता से बाहर निकाल सकेंगी।
  • 4 घंटे पश्चात अथवा जब भी किसी प्रकार का कष्ट होने लगे, तो इस पोटली बाहर निकाल लें।
  • जब तक श्वेत प्रदर ठीक ना हो इस प्रयोग को करती रहें।
  • इससे श्वेत प्रदर की समस्या ठीक हो जाती है।

उपाय 5:-

  • हरी मेथी के 250 ग्राम पत्ते पानी से अच्छे तरह धोकर एक किलो पानी में उबालें।
  • पानी छानकर हल्का सा गर्म रहने पर डूश लगायें।
  • इस प्रकार पांच चम्मच दाना मेथी एक किलो पानी में उबालकर, छानकर, चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर डूश देने से प्रदर बंद होता है।