
झुर्रियों में खीरा कैसे उपयोग करें ?
खीरे जिसको अंग्रेजी Cucumber कहते हैं उसका रस निकाल लें और चेहरे पे लगाकर हलके हलके हाथों से मसाज कर लें, आप खीरे के बारीक टुकड़े भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप चहरे के साथ साथ आँखों पर खीरे के टुकड़े रख सकते हैं उनके आँखों कों बहुत आराम मिलेगा