बहरापन एक गंभीर समस्या है। बहुत से लोगों को अलग अलग कारणों की वजह से बहरापन हो जाता है। इस से छुटकारा पाने के लिए तुरंत ही उपचार करना चाहिए| बहरेपन के कई कारण हो सकते हैं उम्र बढ़ने के साथ बहरापन की समस्या होना प्राक्रितिक बात है, कान की हड्डी का भर जाना,ज़यादा शोर वाली जगह पे काम करना, कैंसर के कारण भी बहरापन हो सकता है। इसके इलावा कान की कई एसी बीमारियाँ हैं जिन से बहरापन हो सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप बहरेपन की समस्या को हल कर सकेंगे।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!
आवश्यक सामग्री:-
- थोड़ी सी रुई
- एक ड्रापर
- प्याज़ का रस – 15 ml
- जैतून का तेल – 1 बड़ा चम्मच
- लहसुन की कलियाँ
तैयार करने की विधि
- जैतून के तेल को एक कप में डालें।
- लहसुन के कलियों का रस निकल लें।
- दोनों चीजों को प्याज़ के रस में मिला लें।
- ड्रॉपर की सहायता से दोनों कानो में 3 से 4 बूँदें टपकाएँ।
- दोनों कानो को रुईं के गोले से ढांप लें।
इस मिश्रण बनाना बहुत ही सरल है, परन्तु इसके लाभ अनमोल हैं। इसलिए यदि आप बहरेपन से परेशान हैं, तो आज ही इस औषधि को बनाए और इस्तेमाल करें। साथ ही इस उपाय को दोस्तों तथा रिश्तेदारों से भी शेयर करें, ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें।