सिर , बालों और मस्तिष्क के लिए लौकी का तेल है बेहद फायदेमंद ..जानिए इसके लाभ

सिर और बालों और मस्तिष्क के लिए लौकी का तेल

How to make Bottle gourd oil. Lauki ka tel.

लौकी का तेल स्मरण शक्ति बढ़ाता है, सिर में ये तेल लगाने से मस्तिष्क को बल मिलता है, सिर में ठंडक रहती है। सिरदर्द में लाभ होता है। अगर बाल झड़ रहे हैं, रूसी है, कम उम्र में सफ़ेद बाल आ गए हैं तो ये बहुत गुणकारी है। हर तीसरे दिन लौकी के तेल की सिर में मालिश करें।

लौकी का तेल बनाने की विधि।

500 ग्राम नारियल या तिल के तेल में 2.5 किलो कच्ची लौकी का रस मिलाएं और धीमी आंच पर उबालें। जैसे जैसे रस जलेगा तो चटर पटर की आवाज़े आएँगी। जब लौकी का सारा रस जल जाए, केवल तेल ही रह जाए तो ठंडा करके छान लें और बोतल में भर लें। यह तेल सिर की मालिश में काम लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।

See also  पांच साल तक के बच्चों को बचाएँ रोटावायरस यानि डायरिया के खतरे से

Related posts: