जानिए कैसे करें आसानी से चेहरे से दाग-धब्बे गायब ?

काले दाग-धब्बे चेहरे पर होना बहुत ही शर्मनाक अनुभव होता है। इनके कारण आपके आत्मविश्वास में भी भरी कमी आती है। इनको हटाने के लिए कईं प्रकार उपचार भी उपलब्ध हैं। जैसे एसिड पील्स तथा लेजर सर्जरी आदि। काले दाग (black spots) धब्बे होने के कई कारण है जिनमे से मुख्य कारण कील, मुहासे, काले सिरे (ब्लैक हेड्स) होते है। सूरज की तेज किरण के कारण चेहरे के दाग धब्बे ओर भी बढ़ जाते है जो चेहरे के सावले होने का कारण बनती है। चेहरे पर काले दाग और धब्बे होने का सबसे मुख्य कारण होता है स्किन में मेलेनिन का अत्यधिक स्त्राव होना। इसके आलावा अन्य कारण हैं –

  • धूप या सूरज की रोशनी में अधिक रहना
  • हार्मोन असंतुलन
  • गर्भावस्था(प्रेगनेंसी)
  • विटामिन की कमी
  • नींद कम लेना
  • अत्यधिक डिप्रेशन में रहना
  • कुछ दवायों के सेवन इत्यादि से।

इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपने चाँद से चेहरे को काले दाग-धब्बों की छाया से बचा सकती हैं।

See also  अंजीर को रातभर पानी में भीगोकर खाने के फायदे !!

चलिए जानते हैं कैसे करें काले धब्बों का घरेलू उपचार(HOME REMEDY TO GET RID OF DARK CIRCLE)

 

आवश्यक सामग्री:-

  • तुलसी की पत्तियां
  • कणक(गेंहूँ) का आटा – 3 चम्मच
  • खीरे का रस – 2 चम्मच
  • पानी

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम पानी में थोड़ी सी तुलसी की पत्तियों को मिलाकर इसका लेप बना लें।
  • अब इस लेप को शेष वस्तुओं के साथ मिश्रित कर लें तथा आपकी औषधि तैयार हो जाएगी।

उपयोग करने की विधि:-

  • सबसे पहले चेहरे को गुन-गुने पानी से धो लें तथा अच्छे से साफ़ कर लें।
  • इस उपरांत बने मिश्रण को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं।
  • अब इसे सूखने का दें तथा इन्तजार करें।
  • सूखने के पश्चात अपने चेहरे को धो लें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।