जानिए घर पर कैसे करें बवासीर का इलाज हमेशा के लिए ?

जानिए घर पर कैसे करें बवासीर का इलाज हमेशा के लिए ?आजकल की आधुनिक जीवनशैली में बवासीर का रोग एक नासूर के समान बनता जा रहा है। इस रोग पर अंग्रेजी दवाई का असर नहीं होता तथा अंत में डॉक्टर आपको ऑपरेशन करवाने की सलाह देते हैं। परन्तु ऑपरेशन भी इसका पक्का इलाज नहीं है, यह इसके बाद फिर से दौबारा हो जाती है। इसका एक मात्र उपचार आपके खान-पान में सुधार है। यदि आप भी इस रोग से ग्रस्त हैं, तो आपको अपने खान-पान में अधिक तीखे मिर्च-मसाले वाले, मैदे से बने पदार्थ जैसे फ़ास्ट फ़ूड, तले हुए पदार्थ इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए। इस रोग में अधिक मात्रा में पानी पीएं। इसके साथ ही आज हम आपको एक ऐसे रोग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको करने से आप इस बवासीर का इलाज कर पाएँगे। वो भी घर पर ही।

चलिए जानते हैं बवासीर का इलाज के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • छोटी हरड अथवा जंग हरड – 25 ग्राम(दो तोला)
  • देसी गाय का गौ-मूत्र

बनाने की विधि:-

  • मिटटी अथवा कांच के बर्तन में देसी गाय का गौ मूत्र लें।
  • इसमें छोटी हरड को भिगोकर दो दिनों के लिए रख दें।
  • 2 दिनों के पश्चात छोटी हरड को गौ-मूत्र में से निकाल लें तथा 2-3 दिनों के लिए छाया में रखकर सुखा लें।
  • पूरी तरह सूखने के पश्चात इसे कूट-पीस कर इसका चूर्ण बना लें।
  • अंत में आपकी औषधि तैयार है।

सेवन की विधि:-

  • सुबह खाली पेट तथा रात को सोते समय इस चूर्ण का सेवन 1/2 चम्मच गुड के साथ करें।
  • इसके सेवन के 15 मिनट के उपरांत गुन-गुना पानी पीएं।
  • कुछ ही दिनों में आपको बवासीर से आराम मिल जाएगा।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों संग शेयर अवश्य करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।