गुर्दे की पथरी से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय

तुसली और शहद मिलकर कैसे करते हैं गुर्दे की पथरी को ठीक ?

गुर्दे (kidney) या पीते के पथरी से काफी लोग परेशान है। यह हमारे गलत खान-पान और पानी कम पीने के कारण हो जाती हैं। पथरी होने से पेट में बहोत तेज़ और असहनीय दर्द होता है। पथरी निर्माण नमक के साथ कुछ खनिजों के संपर्क में आने से होता है। गुर्दे की पथरी अलग-अलग आकार की हो सकती है| कुछ पथरी रेत के दानों की तरह बहुत हीं छोटे आकार की तथा कुछ बहुत हीं बड़े आकर की होती हैं। पथरी होने पर पेशाब करने में बहुत दिक्कत होती है और कई बार पेशाब रूक जाता है। पथरी होने की कोई उम्र नहीं होती है, यह किसी भी उम्र में हो जाती है। यदि समय पर गुर्दे की पथरी का ईलाज न किया जाये तो गुर्दे को गंभीर क्षति पहुंचती हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करें से आप गुर्देकी पथरी जैसे दर्दनाक बीमारी से राहत मिल सकती है। इस उपयोग के लिए आपको तुलसी और शहद की आवश्यकता पड़ेगी। तुलसी में मौजूद औषधीय गुण गुर्दे को मज़बूत बनाते हैं। यदि आप भी गुर्दे में पथरी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो आप तुलसी के अर्क को शहद में मिलाकर नियमित रूप से इसका सेवन करें। इससे से आपको धीरे-धीरे फर्क महसूस होने लगेगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।