कॉफ़ी के इस उपयोग से पाएं सुंदर, गोरी तथा दमकती त्वचा!!

सुंदर, गौरी तथा दमकती त्वचा (Beautiful skin ) को देख कर हर कोई उसी ओर आकर्षित होने लगता है। हर लड़की इसी तरह ही सुंदर दिखना चाहती है, जिसके लिए वह कई प्रकार के उपाय भी करती हैं। परन्तु आज कल भागदौड़ भरी जीवनशैली तथा प्रदूषण भरे वातावरण की वजह से हमारी त्वचा अपना असली निखार खोती जा रही है। बेजान त्वचा की वजह से हम समय से पूर्व ही उम्र दराज नजर आने लगते हैं। इसके कारण हमारे चेहरे पर सदैव थकान जैसा लगने लगता है। ऐसा चेहरा किसी को भी नहीं अच्छा लगता, जिसमें कोई लावण्यता न हो। 

अगर आप भी कुदरती रूप से दमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं। तो आपके घर में ही ऐसी बहुत सी वस्तुएं हैं, जिनके उपयोग से आप अपने चेहरे का निखार वापस ला सकती हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि लंबे समय तक चेहरे के निखार लाने के लिए जानें रामबाण के समान है।

Home Made Skin Whitening Scrub

तो चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में

सामग्री :-

  • शहद – 1 चम्मच
  • नारियाल तेल – 1 चम्मच
  • कोको(cocoa) पाउडर – 1 चम्मच
  • कॉफ़ी – 1 चम्मच
  • दूध – ¼ कप

विधि:-

  1. सर्व प्रथम उपर बताई गई सारी सामग्री को एक साथ मिला लें तथा इसका मिश्रण तैयार कर लें।

उपयोग:-

  1. एक रुमाल को गर्म पानी में बीघो लें और इससे अपने चेहरे को साफ़ करें। ऐसा करने से आपके चेहरे के सभी pores खुल जाएंगे।
  2. अब आप ऊपर बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं तथा 20 मिनट के पश्चात चेहरे पर हल्का सा पानी का छिडक कर मसाज करें।
  3. अंत में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें लें।
  4. इस उपाय को करने से चेहरे पर नई चमक आएगी तथा आप जवां महसूस करने लगेंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।