यह शोध उड़ा देंगे आपके होश: सोशल मीडिया की लत बिगाड़ रही है सेक्स लाइफ

सोशल मीडिया की लत तो नहीं बिगाड़ रही सेक्स लाफ, ये शोध उड़ा देंगे आपके होश

शोध बताते हैं कि सोशल मीडिया की दस्तक ने हमारी निजी जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। पढ़िए सोशल मीडिया कैसे सेक्स लाइफ(How can social media ruin your sex life) को प्रभावित कर रहा है। आज के दौर में हम सोशल मीडिया को पसंद या नापसंद तो कर सकते हैं लेकिन उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। एक ओर जहां इससे जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, वहीं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव भी कम नहीं हैं। अलग-अलग शोध बताते हैं कि सोशल मीडिया की दस्तक ने हमारे निजी जीवन को बहुत प्रभावित किया है। पढ़िए सोशल मीडिया कैसे सेक्स लाइफ को प्रभावित कर रहा है।

 

हकीकत से अलग है आभासी दुनिया

आपने यह जरूर सुना होगा, “दिखावे पर मत जाओ अपनी अक्ल लगाओ।” सोशल मीडिया के साथ भी बिल्कुल यही बात है। अधिकांश वक्त आप यहां जो भी कुछ देखते हैं वो हकीकत नहीं होती। सोशल मीडिया आपकी लव लाइफ के लिए काफी उच्च आकांक्षाएं निर्धारित कर देता है।

जरूरी नहीं कि जिस छुट्टी की जरूरत आपके दोस्त को है, आपको भी हो। या फिर आपकी सेक्स लाइफ अच्छी दिखाने के लिए, आपको बेड पर अपने जीवनसाथी के साथ लेटे होने की तस्वीर शेयर करनी पड़े।

जिन स्माइली और इमोशंस का इस्तेमाल आप अपना प्रेम जाहिर करने के लिए करते हैं। उनका असल में मतलब तभी होता है। जब हकीकत की जिंदगी में भी आप हग एंड किस करते हों, क्योंकि आभासी प्रेम आखिरकार खत्म ही हो जाता है।

See also  अपने किसी प्रिय की शराब का नशा कैसे छोड़वाएं ?

आप और आपके जीवन साथी में पैदा कर सकता है मनमुटाव

सोशल मीडिया एक नशे जैसा है। आपके मित्र ने क्या नया पोस्ट किया है इसे देखने की ललक कई बार आपको जीवन साथी के प्रति बिल्कुल लापरवाह बना देती है। आपके जीवन साथी के साथ के अंतरंग पलों के दौरान आपके स्मार्टफोन पर आई एक मूर्खतापूर्ण नोटिफिकेशन, आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करने के लिए काफी है।

अनचाही समस्याओं को पैदा करता है

आपके दोस्त उनकी लव लाइफ की शानदार तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं। परन्तु आपको इस बात की भनक तक नहीं लगेगी कि उनका निजी जीवन कितना भयानक है। यह आपके लिए अनचाही परेशानी पैदा करने वाली पोस्ट हो सकती है। क्यों कि हर आदमी जो देखता है, उसी की उम्मीद करता है।

आपकी सेक्स लाइफ में डाल सकता है रुकावट

मुंबई के सेक्स रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कोठारी के मुताबिक युवा जोड़ों विशेषकर नौकरीपेशा की संख्या एकाएक तेजी से बढ़ी है। यह लोग देर रात तक सोशल मीडिया की लत के चलते कम यौनोत्तेजना की समस्या पर मशविरा लेने आते हैं। वे कहते हैं कि सोशल मीडिया पर मित्रों के लगातार अपडेट्स के चलते लोग अपने जीवन साथी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने में असफल हो रहे हैं।

यह जीवन साथी में बेमतलब की कमियां ढूंढ़ने को उकसा सकता है

हां, जाहिर है कि आप जीवन साथी से केवल इस बात पर लड़ने लगो क्योंकि उसने उस तस्वीर को क्लिक करने से इनकार कर दिया जिसे आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की सोच रहे थे, या फिर कोई छुट्टी मनाने नहीं जा पाए या फिर आपके जन्मदिन पर उन्होंने पोस्ट कर शुभकामनाएं नहीं दीं। हो सकता है आपको पहले अपने साथी की जो बातें अच्छी लगती थीं वही आपको बुरी लगने लगें।

See also  कैसे कम करें थाइरोइड के दौरान बड़े हुए मोटापे को ?

आपके जीवनसाथी को धोखा देने के लिए कर सकता है प्रोत्साहित

जब आपको अपने बेडरूम की चाहरदीवारी के अंदर पर्याप्त प्रेम नहीं मिलता तो आप इसे कहीं बाहर खोजने लगते हैं। रिश्तों की खत्म होती गर्माहट और ऑनलाइन दुनिया में आसानी से मेलजोल बढ़ाने से अपने लिए एक नया साथी तलाशना काफी आसान हो गया है। साथ ही यह आपको एक गलत कदम उठाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगने देता जिसके चलते आप अपने निजी रिश्ते को दांव पर लगा देते हैं।

यह भावनाओं से दूर कर देता हैं

एक जादू की झप्पी आपको जितना सुकून दे सकती है वो सकारात्मकता पर लिखी एक पोस्ट कभी नहीं देगी। एक ऑनलाइन वीडियो को देेखकर अकेले हंसने में उतना मजा कहां है जो आप अपने जीवन साथी के साथ बैठकर एक पुराने चुटकुले पर उठा सकते हैं। सोशल मीडिया हमारी जिदंगी का केवल एक हिस्सा भर है, जबकि हमारी जिंदगी सोशल मीडिया का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए इस दूरी को बरकरार रखने की कोशिश करते हुए चीजों की प्राथमिकता तय करनी होगी।

See also  मांसपेशियों में खिंचाव कारण एवं उपचार!!

यह केवल एक बुरा खेल भर है

वाकई जो आपकी फिक्र करता होगा वो आपके बगल में होगा। न कि वे जो आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं। अपने साथी की अहमियत समझें और उन्हें केवल उनके लिए (जो आपकी निजी जिंदगी की सार्वजनिक रूप में चर्चा करते हैं) दूर न जाने दें। ध्यान रहे कि सबसे अच्छे रिश्ते वही होते हैं, जो अपने साथी के प्रति प्रेम को सोशल मीडिया पर जाहिर नहीं करते।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।