कैसे पाएं पेट का अल्सर, दस्त तथा ऍपेन्डिक्टिक्स से कुछ समय में छुटकारा ?

आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप पेचिश, दस्त, हैजा, पथरी तथा सलमोनेलोसिज़ का उपचार कर पाएंगे। वह वास्तु जो हर प्रकार के पेट के संक्रमण तथा किसी भी प्रकार की आंतों की समस्या से छुटकारा दिलाती है, वह है अनार के छिलके। यह पेट की हर प्रकार की समस्या का उपचार करने में सक्षम होते हैं।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • सूखे हुए अनार के छिलके – 10 से 12 ग्राम
  • गर्म पानी – 200 ml
  • अनार के सूखे हुए छिलके तथा गर्म पानी  का  अनुपात 1:20 होना चाहिए।

बनाने की विधि:-

  • सबसे पहले कप अथवा गिलास में अनार के सूखे हुए छिलके डालें।
  • ऊपर से इसमें गर्म पानी डालें।
  • गिलास को ढककर 25 से 30 मिनट तक छोड़ दें।
  • छिलके न निकालें।

प्रयोग करने की विधि:-

अलग-अलग रोगों में इस औषधि का अलग-अलग प्रकार से प्रयोग किया जाता है।

पेचिश, दस्त, सलमोनेलोसिज़, टाइफाइड बुखार, हैजा, और तीव्र ऍपेन्डिक्टिक्स को 5 घंटे में ठीक करने के लिए>>

  • 25-30 मिनट बाद आधा ग्लास इस औषधि का  पी लें।
  • इसे बिना छाने हे पियें और ग्लास को दोबारा ढांप दें।
  • अगर आप 10 मिनट बाद बेहतर महसूस करें तो इसका मतलब आम तौर पर होने वाले दस्त हैं जो के आधे ग्लास से हे ठीक हो जायेंगे।
See also  इस उपाय से आपके हड्डियों और जोड़ों को मिलेगा नया जीवन तथा दर्द से राहत!!

लेकिन अगर इतने समय में आपको कोई बेहतरी महसूस न हो तो इसका मतलब आपको पेचिश, दस्त, बुखार, सलमोनेलोसिज़, या हैजा में से कोई समस्या हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी है आप घर पर रहें और 3 घंटे बाद बाकि का मिश्रण पीएँ। अगले तीन घंटे तक ठीक करने की प्रक्रिया चलेगी। इलाज शुरू करने के 5 घंटे बाद आपको इसके परिणाम मिलने शुरू हो जायेंगे।

पेट क अल्सर,छोटी आंत के अल्सर , कोलाइटिस (पेट के की सूजन), और आंतों डिस्बैट्रिओसिस को 1 हफ्ते में ठीक करने के लिए:-

  • मिश्रण को पीने के अगले दिन सूखे अनार के छिलकों को खाएं।
  • अनार के सूखे हुए छिलकों को गरम पानी में 25- 30 मिनट तक रखने के बाद ये पीने के लिए तयार हो जाता है।
  • इसका आधा हिस्सा (90-100ml) दिन में 4 बार एक समान (20-25ml) और एक सामान अन्तराल के बाद पियें।
  • पहली खुराक सुबह खाली पेट पियें और आखरी रात को सोने से पहले पियें।
See also  इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों  में मिलेगा धुम्रपान (Smoking) से छुटकारा

आपको इसे हर रोज़ नही पीना है इक दिन के बाद इसे पी सकते हैं। 7 दिन तक इसका इस्तेमाल काफी है बीमारी को ठीक करने के लिए लेकिन फिर भी अगर आप इस इलाज को जारी रखना चाहते हैं तो 7 दिन के अन्तराल के बाद इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं।

इस इलाज के दोरान किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।