
हमेशा घर में हम देखते हैं कि घर की महिलाओं के हाथ या त्वचा रसोई में काम करते हुए जल जाती हैं तथा जलने वाले हिस्से पर जलन, फफोला तथा दाग बन जाते हैं, जोकि जीवन भर के लिए रहता है। साथ ही घर में अन्य कईं करने की वजह से आग से जलने की परेशानी होती है। आग की जलन बहुत ही भयानक होती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप ऐसी परिस्थिति में तुरन्त राहत पा सकेंगे हैं तथा आपकी त्वचा पर जलने के दाग भी नहीं बनते।
तो चलिए जानते हैं आग से जलने पर किए जाने वाले घरेलु उपाय:-
- बराबर मात्रा में नारियल का तेल तथा चुने का निथरा हुआ पानी मिला कर लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को आग के कारण जलने वाली जगह पर तुरन्त लगाएं, जलन जल्द समाप्त हो जाएगी व राहत मिलेगी और साथ ही इस उपाय को करने से आग के कारण जलने वाली जगह पर फफोला भी नही पड़ता। आप इस लेप को दिन में 2 से 3 बार लगाएं।
- आग से जलने वाले हिस्से पर तुरन्त ग्लिसरीन लगाएं, इससे आपको दर्द नहीं होगा तथा छाले भी नहीं पड़ेंगे व चमड़ी लाल होने की समस्या भी नहीं होगी।
- आग से जलने की स्थिति में स्वमूत्र का प्रयोग भी कर सकते हैं। हालाँकि सुनने में यह काफी आश्चर्यजनक लगता है। परन्तु अगर किसी व्यक्ति के हाथ या पैर उबलता हुआ पानी अथवा चाय गिर जाने से चमड़ी जल जाए तथा फफोले पड़ जाए या फिर चेहरा आग से जल जाने के कारण काला पड़ जाए, तो आप जले हुए हिस्से पर स्वमूत्र लगा सकते हैं। साथ ही स्वमूत्र से भीगे कपड़े की पट्टी या पैड बांधते रहने से प्राय: 4-5 दिन में ही कालापन मिट जाएगा, जलने का कोई भी दाग नही रहेगा और आपकी त्वचा समान्य दशा में आ जाएगी।