कैसे करें सफ़ेद बालों को घर बैठे काला ?

छोटी आयु में बालों का सफेद होना आज कल एक साधारण परेशानी बनता जा रहा है। इस परेशानी के प्रमुख कारण आजकल की तीव्रत जीवन शैली में प्रदूषण तथा अपने बालों की सही तरह से देखभाल ना कर पाना आदि हैं। जिस कारण छोटी आयु में ही बाल सफ़ेद हो जाते हैं। फिर आपको इन्हें छुपाने के लिए डाई इत्यादि जैसे बाज़ारी उत्पादों का उपयोग करना ही एकमात्र विकल्प लगता है, परन्तु ऐसा नहीं है। आयुर्वेद में आपके बालों को कुदरती तरह से काला करने के लिए उपायों की भरमार है। लंबे तथा काले-घने(Dye white hair at home) बालों तभी हो सकते हैं, यदि बालों की जड़ों से पोषण मिले। यह पोषण बालों को शैंपू, रंग अथवा डाई आदि जैसे बनावटी उत्पादों से नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों अथवा तेल से ही मिलता है।

आप कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना कर अपने सफ़ेद बालों को काला कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप अपने सफ़ेद बालों हमेशा के लिए काला कर सकेंगे। इस उपाय के इस्तेमाल के उपरांत आपको बालों को रंगने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में(Dye white hair at home)

Dye white hair at home || home remedy for white hair

आवश्यक सामग्री:-

  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • 1-2 आलू के छिलके

बनाने की विधि:-

  • सर्व प्रथम आलु के छिलके को पानी में डाल लें।
  • अब इन्हें 5 से 10 मिनट के लिए आग पर रखें।
  • अंत में इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें।

उपयोग की विधि:-

  • अपने बालों पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • इस उपाय को करने से आपके सफेद बाल काले होने के साथ इनमें चमक भी आएगी।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों संग शेयर अवश्य करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।