
क्यों होती है बालों में रुसी … जानिए इसका कारण व लक्षण
बालों और सिर को उपयुक्त पोषण ना मिलने पर बालों की जड़ों के पास की त्वचा सूखकर उखड़ने लगती है तथा बालों में फैल जाती है। इसी रुखी व् उखड़ी त्वचा को हम सभी रुसी के नाम से पुकारते है | रुसी होने पर सिर में तेज खुजली होती है जिसका कोई उपाय हमे नज़र नहीं आता है | आइये जाने रुसी को हम कैसे दूर कर सकते हैं आयुर्वेदिक उपायों द्वारा |
बालों में रुसी के घरेलु उपचार
नीबू का इस्तेमाल करें :- बाल धोने से पहले आधा कप नीबू के रस में थोड़ी शक्कर मिलाकर बालों में अच्छे से लगाएं और फिर चार-पांच घंटे बाद धो लें | यह रुसी को दूर करने का एक अच्छा उपाय है |
आंवला इस्तेमाल करें :- दही में थोड़ा सा सूखा आंवला चूर्ण व नीबू की कुछ बूदें मिलाकर सिर धोने से कुछ घंटे पहले बालों में अच्छे से लगा लें | इस उपाय को दो हफ्ते करने से रूसी खत्म हो जाती है।
नारियल के तेल का इस्तेमाल करें :- नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर रात को सिर में मालिश करके सोये और सुबह कुनकुने पानी व रीठे के पानी से सिर धोएं। यह क्रिया 3-4 बार करने पर ही सिर की रूसी खत्म हो जाती है।
कपूर और नारियल तेल का इस्तेमाल करें :- 100 ग्राम नारियल का तेल व चार ग्राम कपूर दोनों को मिला लें। इस तेल से सुबह सिर धोने के बाद बालों के सूखने पर तथा रात में सोने से पहले सिर पर खूब अच्छी तरह मालिश कर लें। यह उपाय बेहद कारगर माना जाता है |
आंवला व शिकाकाई का उपयोग करें :- आंवला व शिकाकाई को एक दिन पहले गलाकर अगले दिन बालों में लगाकर नहाने से भी बालों कि रुसी खत्म हो जाती है और बाल खूबसूरत दिखाई देने लगते हैं |