दाद-खाज खुजली का घरेलु उपाय!

कैसे करती है गाजर दाद-खाज और खुजली को दूर ?

दाद-खाज खुजली एक त्वचा रोग है। इस बीमारी में आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे लाल रंग के दाने होने लगते हैं और बार-बार खुजली करने से जलन और निशान जैसी परेशानिया भी होने लगती है। दाद-खाज से ग्रस्त व्यक्ति को बहुत ही भयानक तरीके से खुजली होती है जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाते। इसके कारण आपको कईं बार लोगों और सार्वजनिक जगहों पर शर्मिंदा भी होना पड़ता है। यह खुजली करने से और भी बढ़ता जाता है। दाद-खाज होने पर कई बार फोड़े-फुंसिया भी निकालने लग जाते हैं, जिनमें रेशा या मवाद भर जाता है। यह एक छुने से फैलने वाली बीमारी है। यानि यदि आपको यह है तो आपसे यह आपके घर के किसी भी अन्य सदस्य को भी हो सकती है। इसलिए इसका समय रहते और सही तरीके से इसका उपचार किया जाए तो इसे बढ़ने से रोक जा सकता है। यह ज़यादातर गले, हाथों, पैरों, कमर, चेहरे और हमारे शरीर के गुप्त हिस्सों के आसपास होता है। ज़्यादातर यह त्वचा के लंबे समय तक गीला रहने और रुखी त्वचा पर खुजली होने की समस्या के कर्ण अधिक होता है। वैसे तो इसके उपचार के लिए बाज़ार में बहुत सी anti-fungal cream और कुछ दवा मौजूद हैं, परन्तु आप घर पर कुछ आसान से घरेलु उपाय अपना के इस बीमारी को जड़ से ही खत्म कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलु उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आ इस शर्मनाक और दर्दनाक बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे। आपको इस उपाय को करने के लिए गाजर की आवश्यकता पड़ेगी। आपको करना बस इतना है की गाजर को कदुकस कर लें। अब इसमें थोड़ा सेंधा नमक डालें और गरम करें। अब आप इस मिश्रण को अपने दाद पर नियमित रूप से लगाएं। इस उपाय को करने से दाद जड़ से ख़तम हो जाएगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।