खून और वीर्यधातु बढ़ाने के लिए सरल तथा असरदार उपाय !!

आजकल के स्त्री-पुरुष अक्सर ही खून की कमी और ताकत कमजोरी से ग्रस्त रहते हैं पुरुषों में वी*र्यधातु की बीमारी आज बहुत बड़ी समस्या बन गई है ऐसे में आप यह बिल्कुल साधारण सा प्रयोग करके अपने रक्त की कमी और वीर्य की कमी को बड़ी आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए गन्ने का रस या गुड, आंवला और शहद।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • आंवला
  • शहद
  • जब गन्ने हो तो गन्ने का रस ले लिया और जब गन्ने न हो तो उस समय गुड प्रयोग करें।

खून की कमी और ताक़त बढ़ाने के लिए:-

  • यदि गन्ने का रस उपलब्ध हो तो 5 ग्राम आंवले का रस तथा 5 ग्राम शहद को 1 गिलास गन्ने के रस में मिलाकर पीने से खून की कमी दूर हो जाती है।
  • मौसम ना होने के कारण यदि गन्ने का रस उपलब्ध ना हो तो गुड का नियमित सेवन थोड़ी सौंफ के साथ ज़रूर करें।
  • गुड़ खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है।
  • यह प्रयोग महिलाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विशेष:- यदि किसी को पथरी की समस्या न हो तो उपरोक्त जूस में गेंहू के दाने के समान चूना मिलाकर पीने से सिर्फ 10 दिनों में ऐसा प्रभाव आएगा जैसे शरीर का नव निर्माण हुआ हो। चेहरा लाल टमाटर जैसा हो जाएगा।

वीर्यवृद्धि अर्थात धातु को बढ़ाने के लिए:-

  • हर रोज़ भोजन के बाद 15 से 20 ग्राम गुड़ को आंवलों के 2 से 4 ग्राम चूर्ण के साथ सेवन करें।
  • ऐसा आप रोजाना करेंगे तो आपको जीवन में कभी भी दोबारा ऐसी शिकायत नहीं आएगी।
  • इससे वीर्यवृद्धि होती है तथा थकान, रक्तपित्त (खूनी पित्त), जलन, दर्द तथा मूत्रकृच्छ (पेशाब करने में कष्ट या जलन होना) आदि रोग नष्ट होते हैं।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।