पीले दाँतों को सफेद तथा चमकदार कैसे बनाएं ?

अधिकतर हम अपने शरीर तथा चेहरे की खूबसूरती के चक्कर में हमारी खूबसूरत का हिस्सा नज़र अंदाज़ कर देते हैं। वह हिस्सा है हमारे दाँत। इनकी अच्छे से देखभाल ना करने तथा खानपान की गलत आदतों के कारण यह वक्त के साथ पीले पड़ जाते हैं। जिस कारण आपके दाँतों में से बदबू आने लगती है। जोकि आपकी ख़ूबसूरती में दाग के समान है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आपके दांत सफेद हो जाएंगे तथा उनमें किसी भी प्रकार का कोई भी रोग लगेगा।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

 

आवश्यक सामग्री:-

  • स्ट्रॉबेरी

बनाने की विधि:-

  • आप कुछ स्ट्रॉबेरी लेकर उन्हें साफ़ कर लें।
  • अब इनसे एक लेप (पेस्ट )बना लें।

प्रयोग करने की विधि:-

  • अपने दांत प्रतिदिन इस लेप से साफ करें।
  • इसके उपयोग से कुछ ही दिनों के भीतर आपके दाँतों का पीलापन बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
  • जिससे आपके दाँत सफेद एवं चमकदार नज़र आने लगेंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।