कैसे करें घुटनों में पानी भर जाने का उत्तम इलाज़ ?

घुटनों को साधारण रूप से काम करते रहने के लिए पर्याप्त तरल पदार्थ(Fluid) की आवश्कता होती है। लेकिन जरूरत से ज्यादा तरल पदार्थ भी सही नहीं होता। कई बार घुटनों में सुजन तथा जोड़ों में दर्द होने लगता है जिसे आम लोगों ने ‘घुटनों में पानी’ का नाम दीया है। घुटनों में पानी भरने के कारण Osteoarthritis, Rheumatoid arthritis(संधिसोथ), Infection(इन्फेक्शन), Arthritis(गठिया), Pseudogout, Tumor(ट्यूमर) जैसे कई अन्य रोगों के होने का डर बना रहता है।

अगर घुटनों में पानी भरने का इलाज़ सही समय पर नहीं हुआ तो आगे चल कर रोगी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलु उपाय लेकर आए हैं, जिसको करने से आप इस कष्टदायक तथा गंभीर समस्या से बड़ी ही सरलता से छुटकारा पा सकेंगे। इस उपाय को आप सरलता से अपने घर पर ही उपलब्ध सामग्री से करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

चलिए जानते हैं इस घरेलु उपाय के बार में !

 

See also  आँखों की थकान को दूर करने का घरेलू उपाय!

आवश्यक सामग्री:-

  • नमक – 1 चम्मच
  • ताज़े अण्डे की जर्दी(पीला हिस्सा)

प्रयोग करने की विधि:-

  • ऊपर बताई गई सामग्री को अच्छे से एक साथ मिश्रित कर लें।
  • अब इस मिश्रण को दर्द होने वाले स्थान पर लगाएं तथा इसे किसी पट्टी से ढक दें।
  • हर 2 घंटों के अंतराल के पश्चात मिश्रण तथा पट्टी को बदलते रहें।
  • ध्यान रहे हर बार ताज़े अंडे का प्रयोग करें।
  • इस क्रिया को दिन में 5 बार दोहराएं।
  • इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।