बड़ी आंत/मलाशय की सभी परेशानियों का एक हल है यह जूस!

बड़ी आंत/मलाशय मनुष्य की पाचन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह हमारे शरीर में ठोस मल से पानी तथा नमक की मात्रा को अलग करके बाहर निकालता है। परन्तु जब इसके नित्यकर्म में किसी प्रकार की रुकावट पैदा हो जाती है, तो हानिकारक टॉक्सिन्स(Toxins) मलाशय की दीवार पर पैदा हो जाते हैं। इस वजह से आंत्र सिंड्रोम(Bowel syndrome), गैस, सिर दर्द, उलटी, कब्ज़, सूजन और त्वचा की एलर्जी जैसी ही काफी अन्य समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे घरेलु तथा आयुर्वेदिक उपाय के बार बारे में, जिसके उपयोग से आप बड़ी आंत/मलाशय को ठीक और इसे विषहरण करना(detox) कर सकते हैं।

DETOX AND RELIEVE CONSTIPATION WITH THIS APPLE CIDER VINEGAR AND HONEY DRINK! NATURAL COLON CLEANSE

सामग्री :-

  1. जैविक सेब का सिरका, 2 चम्मच (Apple Cider Vinegar – unfiltered)
  2. जैविक शहद 2 चम्मच
  3. गर्म पानी 250 ml

विधि :-

2 चम्मच जैविक सेब का सिरका को गर्म पानी में डालकर मिला लें। इसके पश्चात इस मिश्रण में जैविक शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें, तांकि सारी सामग्री मिश्रित हो जाए। इस मिश्रित जूस को सुबह के समय पीएं। इससे आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।