कलौंजी का तेल है आपके लिए अमृत के समान… जानिये इसके लाभ

कलौंजी का तेल

कलौंजी का तेल है आपके लिए अमृत के समान…

Kalaunji ka tel, Kalaunji ke tel ke fayde.

कलौंजी का तेल हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, गुर्दे की पत्थरी, डाइबिटीज, अस्थमा, खांसी,बदन दर्द, नजला, जोड़ों के दर्द,  कैंसर, किडनी, मूत्राशय के रोग, मर्दाना कमजोरी, बालों के रोगों, मोटापे, , सुंदर चेहरा, अजीर्ण, उल्टी, तेज़ाब, बवासीर, लयुकोरिया आदि गंभीर बीमारियों से  आपको निजात दिलाने में सक्षम है।

यह अनमोल चमत्कारिक दवा ब्लैैक सीड ऑइल या कलौंजी का तेल के नाम से जानी जाती है | यह आसानी से उपलब्ध होने वाली बेहद प्रभावी और उपयोगी दवा है। कलौंजी के तेल में मौजूद दो बेहद प्रभावकारी तत्व थाइमोक्विनोन और थाइमोहाइड्रोक्विनोन में विशेष हीलींग गुण होते हैं जो मिलकर आपकी इन सभी बीमारियों से लड़ने और शरीर को हील करने में मदद करते हैं।

इतना ही नहीं, कार्डियोवेस्कुलर डि‍सीज एवं अस्थमा, ब्लड कैंसर, फेफड़ों की समस्या, लिवर, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स और त्वचा रोगों में भी कारगर है। यह कोई नई दवा नहीं है बल्कि इन गंभीर बीमारियों के लिए इसकी खोज हजारों वर्षों पहले ही हो चुकी थी। जिसके बाद इस दवा पर विज्ञान के अब तक कई शोध हो चुके हैं जो विभिन्न बीमारियों के लिए ब्लैैक सीड ऑइल को बेहतरीन घरेलू दवा साबित करते हैं।

See also  ढूँढने से भी नहीं मिलेगे सफ़ेद बाल, जानिए कैसे ?

2012 में इजिप्ट में हुए एक शोध के अनुसार शहद और कलौंजी ब्लैैक सीड ऑइल ट्यूमर रोधी तत्व मौजूद हैं, जो कैंसर कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्ध‍ि को रोकने में सक्षम है। वहीं 2013 में मलेशिया में हुए रिसर्च के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर के लिए थाइमोक्विनोन का प्रयोग एक दीर्घकालिक इलाज के रूप में किया गया।

इसमें मौजूद थाइमोक्विनोन एक बायोएक्टिव कंपाउंड है जो एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी कैंसर कारक है जो कैंसर को‍शिकाओं के लिए घातक होते हैं जबकि सामान्य कोशिकाओं को कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालते।

तो अब आपको इन बीमारियों के लिए महंगी दवाओं पर खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | इस एक घरेलुु द्वारा आप कई बीमारियों को हल कर सकते हैं।

कलौंजी का तेल कहाँ मिलता है ?

कलौंजी का तेल किसी भी मेडिकल स्टोर या पंसारी की दूकान से आसानी से उपलब्ध हो सकता है | इसका 100 मि.ली. का मूल्य 100 – 200 रुपये तक ही होता है| एक व्यक्ति के लिए एक शीशी 6 महीने तक चल जाती है|

See also  हाइपर थाइरोइड में बहुत उपयोगी होती है शंखपुष्पी

क्या है कलौंजी के तेल की सेवन की विधि ?

किसी भी बीमारी में आप कलौंजी के तेल को रोजाना सुबह सुबह खाली पेट गर्म पानी में 2 बूँद डालकर  पी सकते हैं | इससे आपको उपरोक्त बिमारियों के होने की आशंका बहुत कम हो जाएगी | अगर आपको किसी गंभीर बिमारी ने जकड रखा है तो जब भी पानी पियें तो उसमे 2 बूँद कलौंजी का तेल डालकर पीजिये | इसमें शहद भी मिला कर पिया जा सकता है |

कलौंजी का तेल रात को सोने से पहले दूध में  2 बूँद डाल कर रोजाना भी पिया जा सकता है |

जितने गुण कलौंजी में निहित है उतने ही गुण कलौंजी के तेल में भी पाए जाते  हैं | कलौंजी के लिए एक कहावत भी मशहूर है कि मौत को छोड़कर हर मर्ज की दवा है कलौंजी |

 

सलाह :-

ध्यान रखें कि इस दवा का प्रयोग गर्भावस्था में नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गर्भ नष्ट हो सकता है।