संक्रमण जैसे कई रोगों को जड़ से ख़त्म करने का घरेलू उपाय !!

एंटीबायोटिक किसी प्रकार के संक्रमण, घाव को भरने तथा फ्लू व सर्दी को तीव्रता से ठीक करती है। हमारी प्रकृति में ऐसे बहुत से कुदरती पदार्थ मौजूद हैं, जिनमें एंटीबायोटिक तत्‍व उपस्थित होते हैं। आजकल हमने जऱा सी परेशानी पर डॉक्टर के पास चले जाने को अपनी आदत बना लिया है। चकित्सतक की सलाह पर एंटीबायोटिक  दवायों(Antibiotics Medicines) का सेवन करने लग जाते है। परन्तु आपको यह जानकारी नहीं होगी कि इन रसायन युक्त दवाइओं से हमारे शरीर को कितनी हानि पहुंच टी। ‘पहंचा सकती है।

किसी प्रकार की संक्रमण के उपचार के तौर पर एंटीबायोटिक लेना काफी हद तक ठीक ही है। इसलिए आज  आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप घर बैठे ही एंटीबायोटिक से अधिक असरदार व ताकतवर औषधि तैयार कर सकते हैं। इस घरेलू औषधि के किसी भी प्रकार के हानिकारक प्रभाव नहीं हैं।

चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!

आवश्यक सामग्री:-

  • काली मिर्च – 1 चुटकी
  • शहद – 100 ग्राम
  • हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
See also  Home remedies for Dandruff, Hair fall and Small hairs

बनाने की विधि:-

  • उपर बताई सारी सामग्री को एक साथ मिश्रित कर लें।
  • अब इस मिश्रण को काँच के हवा बंद डिब्बे में 2 हफ्तों के लिए रख दें।
  • आपकी औषधि तैयार है।

सेवन की विधि:-

इस औषधि का सेवन विभिन्न परिस्थितियों तथा दिनों में अलग-अलग प्रकार से करना है। इसके सम्ब्नधित जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले दिन 1/2 चम्मच हर एक घंटे बाद खाएं।
  • इसके बाद दुसरे दिन 1/2 चम्मच हर दो घंटे बाद लें।
  • तीसरे दिन और बाद में 1/2 चम्मच दिन में तीन बार खाएं।
  • मौसमी संक्रमण या रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इसका 1 चम्मच प्रतिदिन सेवन करें।

डॉक्टर से दवाई मंगवाने के लिए 9041-715-715 नंबर पर कॉल करें।