
एलोवेरा हमें प्रकृति माँ का दिया हुआ एक वरदान है। जो सौन्दर्य को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह रूखी, बेजान, दागदार त्वचा के साथ-साथ मुंहासों, सोरायसिस आदि त्वचा की समस्या को दूर करने में भी मददगार साबित होगा। इसे त्वचा की देखभाल में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि यह त्वचा के ऊतकों को पुनर्जीवित करने तथा उन्हें सदैव स्वस्थ व हाइड्रेटेड रखने में सहायता करता है। यह आपके चेहरे की त्वचा में मृत कोशिकाओं को हटाने में भी सहायक होता है। एलोवेरा को सौन्दर्य बढ़ाने के लिए अनेकों तरह से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप सरलता से ही घर में एलोवेरा साबुन बना सकते हैं।
चलिए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें एलोवेरा साबुन
आवश्यक सामग्री:-
- जैतून का तेल – 750 मिली
- कास्टिक सोडा – 110 मिली
- एलोवेरा का पल्प – 110 ग्राम
- आवश्यक तेल (वैकल्पिक)
- पानी – 250 मिली
बनाने की विधि:-
- साबुन को बनाने के लिए हवादार तथा खुली जगह एवम दस्ताने पहनना आपके लिए अच्छा होगा।
- सर्व प्रथम पानी को उबालकर इसे प्लास्टिक के कंटेनर में डालें।
- अब इस कंटेनर में कास्टिक सोडा मिलें।
- फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर लगभग 1 घंटे के लिए ठण्डा होने दें।
- इस मिश्रण के ठण्डा होने तक आप एलोवेरा पल्प को अच्छी तरह से मसल लें तथा जैतून के तेल को माइक्रावेव में गर्म कर लें।
- जब मिश्रण ठण्डा हो जाए तो इसमें अहिस्ता-अहिस्ता गर्म किया हुआ जैतून का तेल मिलाएं।
- मिश्रण को एक ही दिशा में हिलाते रहें, जब तक यह मिश्रण गाढ़ा ना हो जाए।
- अब आप एलोवेरा को इस मिश्रण में मिलाकर अच्छी तरह से हिला लें। इस मिश्रण के पूरी तरह सेट हो जाने पर, आप खुशबु के लिए इसमें अपनी इच्छानुसार लैवेंडर, गुलाब इत्यादि जैसे आवश्यक तेल मिला सकते हैं।
- आखिर में, जब आपका सारा मिश्रण एक सामान हो जाए, तो इसे गहरे तथा बड़े सांचे में डाल लें।
- अगले दिन, यह ज्यादा ठोस हो जाएगा। अब आप इस एलोवेरा साबुन को टुकड़ों में काट लें।
- इस को प्रयोग करने से पूर्व सही तरह ठोस होने के लिए 15-30 दिन तक का समय दें।