आजकल के प्रदूषित वातावरण में रह कर आए दिन कोई न कोई बीमार पड़ा ही रहता है। ऐसे में रसायनयुक्त दवाएं हमें कुछ समय के लिए तो राहत दे देती हैं, परन्तु यह कोई स्थाई हल नहीं हैं। अब हम इस वातावरण में रहना तो नहीं छोड़ सकते। पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना, तो हमारा अधिकार तथा फर्ज़ दोनों है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आप घर पर ही एक चमत्कारी पेय(जूस) तैयार कर पाएंगे। यह पेय आपके स्वास्थ्य के लिए अमृत समान काम करेगा। यह जरूरी नहीं के अगर आप बीमार हो तो ही इस उपाए का इस्तेमाल कर सकते हो बल्कि अगर आप बिलकुल दुरुस्त है और आगे भी दुरुस्त ही रहना चाहते हो तो भी इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हो।
चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में !!